बैकुंठपुर : दुबौली-छपिया सड़क के किनारे मानवता शर्मसार होती देखी जा रही है. अचेत पड़ा युवक जिंदगी की अंतिम सांस गिन रहा है. आने-जानेवाले तमाशबीन बने हैं. उसे अस्पताल तक पहुंचाने की इंसानियत किसी में नहीं दिख रही है. 30 वर्षीय युवक सड़क के किनारे पड़ा है. वह सहायता के लिए दुआ की भीख मांग रहा है.
बीमार युवक को तत्काल इलाज की जरूरत है. 16 घंटे के बाद भी उसे अस्पताल तक नहीं पहुंचा जा सका है. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. दिघवा दुबौली उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद ने बताया कि थाने ने को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन पुलिस भी उसकी खोज-खबर नहीं ले रही है.