भोरे : बेखौफ अपराधियों ने भोरे में एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मार कर लगभग पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को तब अंजाम दिया गया, जब पेट्रोल पंप के मालिक के घर उनकी बेटी की बरात आयी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं, घायल सेल्समैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. एक साल के अंदर इस पंप पर लूट की यह दूसरी वारदात है.
Advertisement
गोपालगंज में सेल्समैन को गोली मार पांच लाख लूटे
भोरे : बेखौफ अपराधियों ने भोरे में एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मार कर लगभग पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना को तब अंजाम दिया गया, जब पेट्रोल पंप के मालिक के घर उनकी बेटी की बरात आयी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर […]
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि भोरे-हथुआ मुख्य मार्ग पर स्थित हरिश्चंद्र पेट्रोलियम के मालिक हरिनारायण सिंह के घर उनकी बेटी की बरात आयी थी. सभी लोग बरातियों के स्वागत में लगे थे कि रात के लगभग 9:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप
गोपालगंज में सेल्समैन…
पर पहुंचे. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पहले पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और बाद में कैश काउंटर पर पहुंच कर 4.96 लाख रुपये लूट लिये. वहां पर मौजूद कर्मी धर्मेंद्र बैठा ने जब इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घायल कर्मी को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची. पेट्रोल पंप मालिक रामाश्रय सिंह ने बताया कि सभी लोग बरात में व्यस्त थे, जिसका लाभ उठा कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दावा किया कि मामले में शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement