बेलागंज. एसएसपी आशीष कुमार भारती ने सोमवार को चाकंद थाने का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के लिए चाकंद थाना पहुंचे एसएसपी को यहां पदस्थापित पुलिस अधिकारी व जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसएसपी ने क्षेत्र में हत्या, लूट, छिनतई, डकैती समेत अन्य लंबित कांडों की क्रमवार समीक्षा की और पर्यवेक्षण में सत्य पाये गये कांडों के आरोपितों व वांछित फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. एसएसपी ने कोर्ट से जारी वारंट व कुर्की जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. एसएसपी ने सभी लंबित कांडों समेत अन्य सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. इस निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थाने के सभी अनुसंधान पदाधिकारियों में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक समुचित विभागीय कार्रवाई करने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया. एसएसपी के औचक निरीक्षण के दौरान एएसपी मो अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी लाॅ एंड आर्डर खुर्शीद आलम, सर्किल इंस्पेक्टर रामवचन राम, थानाध्यक्ष अवध किशोर समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है