28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी के बीए-एलएलबी के छात्रों का 5.96 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट

सीयूएसबी के बीए एलएलबी (फाइनल सेमेस्टर) के छात्रों के लिए बजाज आलियांज द्वारा एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया. इनमें तीन छात्रों को अंतिम रूप से जॉब के लिए चुना गया

गया. सीयूएसबी के बीए एलएलबी (फाइनल सेमेस्टर) के छात्रों के लिए बजाज आलियांज द्वारा एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय के कानून और शासन विभाग के तीन छात्रों को स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रक्रिया के दौर के बाद प्लेसमेंट कंपनी बजाज एलियांज द्वारा अंतिम रूप से जॉब के लिए चुना गया. बीए एलएलबी (10वें सेमेस्टर) के छात्र कुमार सत्यम, अमित कुमार व राजदीप भकत को अंतिम दौर के साक्षात्कार के बाद नौकरी का प्रस्ताव मिला. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह और रजिस्ट्रार कर्नल राजीव कुमार सिंह ने लॉ के छात्रों को डिग्री मिलने से पहले नौकरी का अवसर मिलने पर बधाई दी है. कुलपति प्रो सिंह ने डीन सह कानून के विभागाध्यक्ष प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव व इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ पूनम कुमारी (सहायक प्रोफेसर, कानून) के साथ-साथ अन्य समर्पित संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्लेसमेंट कानून के छात्रों के लिए नये क्षेत्र खोलते हैं जो पारंपरिक नौकरियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं. विस्तृत जानकारी देते हुए लॉ विभाग के प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ पूनम कुमारी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा दिया जाने वाला शुरुआती पैकेज 5.96 लाख रुपये प्रति वर्ष है. उन्होंने बताया कि भर्ती करनेवाली कंपनी लगातार दूसरे साल कैंपस में आयी है और विभाग से छात्रों का चयन किया है. डीन सह हेड प्रो एसपी श्रीवास्तव के साथ-साथ विधि संकाय के अन्य संकायाध्यक्ष प्रो पवन कुमार मिश्रा, प्रो अशोक कुमार, डॉ प्रदीप कुमार दास, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ देव नारायण सिंह, डॉ पल्लवी सिंह, डॉ अनंत प्रकाश नारायण, मणि प्रताप, डॉ कुमारी नीतू, डॉ अनुजा मिश्रा, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ नेहा शुक्ला व डॉ चंदना सूबा ने भी सफल छात्रों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें