गया जी. नगर प्रखंड की घुठिया पंचायत के वार्ड नंबर 14, दुर्वे और रामनगर कॉलोनी के ग्रामीणों ने पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर एकजुटता दिखायी है और अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से सामने रखा है. लंबे समय से पानी की कमी झेल रहे ग्रामीण अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए संगठित प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें रोजाना कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे न सिर्फ समय और ऊर्जा की बर्बादी होती है, बल्कि उनके दैनिक जीवन पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है. खासतौर पर डाक स्थान जैसे क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पाना चिंता का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रखंड स्तर के अधिकारियों से लेकर पंचायत के मुखिया तक अपनी बात पहुंचायी है और आग्रह किया है कि उनके वार्ड में जल्द से जल्द पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाये. ग्रामीणों का मानना है कि यदि प्रशासन सकारात्मक रुख अपनाये, तो इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है. ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करेगा. वे चाहते हैं कि जल संकट जैसी मूलभूत समस्या पर प्राथमिकता से काम हो, ताकि आने वाले समय में उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सके. हालांकि अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है, लेकिन ग्रामीणों का शांतिपूर्ण आग्रह और एकजुटता निश्चित रूप से बदलाव की दिशा में एक प्रेरक कदम है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज और बुलंद करेंगे. क्या कहते हैं गांव के लोग पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से बातचीत की गयी है. लेकिन, आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. प्रमोद प्रताप, ग्रामीण पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. सत्येंद्र कुमार, ग्रामीण गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या और भी बढ़ जाती है. पीने का पानी प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है. सुभाष पाल, ग्रामीण पेयजल की समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. रोशन कुमार, ग्रामीण क्या कहते हैं बीडीओ इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया घुठिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 में जाकर जांच की जायेगी. जांच के बाद खराब चापाकलों को तुरंत ठीक किया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है