19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाया में दीवार गिरने से महिला समेत दो बच्चों की मौत, घायलों का बिहारशरीफ अस्पताल में चल रहा इलाज

ग्रामीणों ने बताया कि चांदनी कुमारी (आठ वर्ष) पिता सुनील राजवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, संजन कुमार (12 वर्ष) पिता सुनील राजवंशी व सुनैना देवी (50 वर्ष) पति रामप्रीत राजवंशी की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गयी.

गया. बथानी प्रखंड क्षेत्र की मई पंचायत अंतर्गत महादेवबिगहा गांव में बुधवार को मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दब कर एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, तीन बच्चे घायल हो गये. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल बच्चों को बिहारशरीफ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला दीवार की बगल में बैठी हुई थी.

बच्चे वहीं पर खेल रहे थे. अचानक दीवार गिर गयी. हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता की वजह से सभी को निकाल कर अस्पताल भेजा गया. लेकिन, एक बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते एक महिला व एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चांदनी कुमारी (आठ वर्ष) पिता सुनील राजवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, संजन कुमार (12 वर्ष) पिता सुनील राजवंशी व सुनैना देवी (50 वर्ष) पति रामप्रीत राजवंशी की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गयी.

सत्यम कुमार (सात वर्ष) पिता आकाश राजवंशी, स्नेहा कुमारी (छह वर्ष) पिता विजय राजवंशी व कुश कुमार (10 वर्ष) पिता सुनील राजवंशी को गंभीर अवस्था में बिहारशरीफ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग लोग एकत्रित हो गये. वहीं, कई जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. कई महिला रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी, जिसे ग्रामीणों द्वारा संभाला जा रहा था. वहीं, मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोपाल कुमार, डीएसपी विनय कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार, बीडीओ कमला कुमारी, सीओ विजय कुमार ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें