25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद पार्क में जहर खाकर युवक ने दी जान, पहचान नहीं

शहर में जय प्रकाश नारायण अस्पताल के सामने स्थित आजाद पार्क मैदान में कुएं के पास से शनिवार को एक युवक का शव पड़ा देख इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की.

गया.

शहर में जय प्रकाश नारायण अस्पताल के सामने स्थित आजाद पार्क मैदान में कुएं के पास से शनिवार को एक युवक का शव पड़ा देख इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटनास्थल से पुलिस टीम ने जहर की पुड़िया व साइकिल सहित अन्य सामान बरामद किये. हालांकि, उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके. काफी देर तक उस युवक के बारे में पूछताछ करने पर कोई ठोस जानकारी पुलिस टीम को नहीं लगी, तो उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, युवक काले रंग की जींस और हल्के रंग का शर्ट पहना था.शव के पास एक लाल रंग की साइकिल भी लगी थी. युवक के मुंह से झाग जैसा निकल रहा था. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो सकी. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया है कि संदिग्ध अवस्था में आजाद पार्क से एक युवक का शव बरामद किया गया है. संभवत: जहर खाने से उसकी मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का खुलासा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें