बोधगया : बसाढ़ी पंचायत स्थित गोथू गांव में गुरुवार की रात एक ट्रैक्टर पर ले जाये जा रहे पीडीएस के अनाज को जब्त कर लिया गया और कालाबाजारी के आरोप में नीमा गांव के टोला चोरहा के डीलर सुदामा पासवान व ट्रैक्टर मालिक पर बोधगया थाने में एफआइआर दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पर लदे व एक गोदाम में छुपा कर रखे गये कुल 152 बोरे चावल व 85 बोरे गेहूं (प्रति बोरा 50 किलो) को जब्त कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि बोधगया के एमओ के आवेदन पर डीलर व ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज किया गया है व पीडीएस के अनाज को दूसरे डीलर के हवाले कर दिया गया है. उधर, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि डीलर पर एफआइआर होने के बाद उसका पीडीएस दुकान का लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात गोथू के लोगों ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर बोधगया थाने के हवाले कर दिया. ट्रैक्टर पर पीडीएस का गेहूं व चावल लदा था. इसके बाद सदर एसडीओ को सूचना मिली कि एक गोदाम में भी पीडीएस का अनाज छुपा कर रखा हुआ है. एसडीओ ने गोदाम में छापेमारी कर अनाज को जब्त करने का निर्देश दिया.