जलालपुर पंचायत के मुखिया व नाइट टूर्नामेंट में क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार, वकील कुमार, जलालपुर पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने क्लब के विकास के लिए 15 हजार रुपये की राशि का सहयोग दिया. इस अवसर पर मुखिया के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दूबे, विजय यादव, केसपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, विनोद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, राजद प्रखंड अध्यक्ष अलख देव सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा : विधायक
टिकारी: ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. क्योंकि, खेल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. यह बातें बुधवार को कमालपुर में आयोजित जय मां सरस्वती नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला के विजेता व उप विजेता टीम को […]
टिकारी: ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. क्योंकि, खेल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. यह बातें बुधवार को कमालपुर में आयोजित जय मां सरस्वती नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला के विजेता व उप विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए विधायक अभय कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सरकार मजबूत है.
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है. टिकारी बस स्टैंड के समीप सड़क पर बने गड्ढा व राज स्कूल के समीप धंसी नाली की समस्या को लेकर विधायक ने कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर संपर्क कर दो दिन में इसका समाधान कराने को कहा. ग्रामीणों की एक स्टेडियम की मांग पर विधायक ने कहा कि जमीन उपलब्ध करायें तो समय रहते इसका निदान किया जायेगा.
टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया था भाग: इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मुकाबला बुधवार की अहले सुबह खेला गया. इसमें सोनभद्र की टीम ने मानिकपुर की टीम को छह विकेट से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया. विजेता व उपविजेता टीम को विधायक ने ट्रॉफी प्रदान किया. साथ ही 2500 रुपये देकर पुरस्कृत किया. मैच में मैन ऑफ द मैच सूजा मालिक को व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब समीर कुमार को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement