17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कार्य से जुड़ी कंपनी के कैंप पर नक्सली हमला, गार्ड अगवा

गया : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित नयन बिगहा गांव के समीप प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के हथियारबंद दस्ते ने मंगलवार की देर रात बिजली कार्य से जुड़ी कंपनी के कैंप पर हमला कर नाइट गार्ड को अगवा कर लिया. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक इस कंपनी के कर्मचारी औरंगाबाद के नवीनगर स्थित पावर […]

गया : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित नयन बिगहा गांव के समीप प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के हथियारबंद दस्ते ने मंगलवार की देर रात बिजली कार्य से जुड़ी कंपनी के कैंप पर हमला कर नाइट गार्ड को अगवा कर लिया. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक इस कंपनी के कर्मचारी औरंगाबाद के नवीनगर स्थित पावर हाउस से हाइटेंशन तार का विस्तार करने में जुटे हैं. एसएसपी गरिमा मलिक ने भी शेरघाटी थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. कंपनी के मुंशी अतुल यादव, अगवा गार्ड के भाई व दूसरे गार्ड कुलेशर यादव ने बताया कि मंगलवार की देर रात दो मोटरसाइकिलों से हथियारबंद चार लोग साइड पर आये.

– महाबोधि मंदिर की सुरक्षा अब सीआइएसएफ के हवाले, राज्या सरकार से हरी झंडी का इंतजारबौद्ध धर्मावलंबियों के लिए सबसे प्रमुख व अहम दर्जा रखने वाला विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा अब सीआइएसएफ के जवानों के हवाले कर दी जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने का इंतजार है.

बुधवार को सीआइएसएफ के डीआइजी श्रीकांत किशोर ने महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया व यहां पहले से तैनात बीएमपी के जवानों के लिए तैयार मोरचे व सुरक्षा को लेकर किये गये अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. डीआइजी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर डीएम कुमार रवि से मंत्रणा भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें