गया: 38 गया सुरक्षित संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर अब तक धारा 107 के तहत 6258 लोगों से बांड भराये गये. बुधवार को 324 लोगों ने बांड भरे.
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक 41 मामले दर्ज किये गये. शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 31 लोगों की गिरफ्तारी व 51 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है.
इस अभियान में 3009 लीटर शराब जब्त किया गया. सीसीए के अंतर्गत छह मामले में नोटिस भेजी गयी. पीसीसीपी अंतर्गत 218 सेक्टर व 180 कलस्टर बनाये गये हैं.