गया : विष्णुपद इलाका को विकसित किया जायेगा. इस जगह देश-विदेश से श्रद्धालु पूजा-अर्चना व पिंडदान के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को यहां पहुंच कर समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.
उक्त बातें वार्ड नंबर 40 की प्रत्याशी रेणु कुमार चौरसिया ने बुधवार को प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं से कहीं. उन्होंने कहा कि इस बार लोगों ने परिवर्तन का पूरा मन बना लिया है. लोग हमारे समर्थन में खुल कर सामने आने लगे हैं. इसमें सभी वर्गों के मतदाता शामिल हैं. वार्ड के विकास के लिए जुझारू महिला को अपना प्रतिनिधि बनाना लोगों ने तय कर लिया है. हमारी जीत के बाद वार्ड का सर्वांगीण विकास किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि श्मशान घाट रोड के मुहल्लों में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. आवास योजना का लाभ कम लोगों को दिया गया है. रेणु कुमार चौरसिया ने बुधवार को पूरे वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से नल छाप पर वोट करने की अपील की.