Advertisement
मंत्री ने पूर्व मुखिया के मकान को ग्रामीणों से कराया मुक्त
मानपुर : गेरे पंचायत के पूर्व मुखिया सुंदर दास द्वारा बनाये गये पक्के मकान पर स्थानीय ग्रामीणों ने कब्जा कर किसान भवन बना लिया था. इसको लेकर रविवार की सुबह सूबे के मत्स्य सह पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह अपने गांव गेरे पहुंचे. पूर्व मुखिया श्याम सुंदर दास के मकान को ग्रामीणों के कब्जे से […]
मानपुर : गेरे पंचायत के पूर्व मुखिया सुंदर दास द्वारा बनाये गये पक्के मकान पर स्थानीय ग्रामीणों ने कब्जा कर किसान भवन बना लिया था. इसको लेकर रविवार की सुबह सूबे के मत्स्य सह पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह अपने गांव गेरे पहुंचे.
पूर्व मुखिया श्याम सुंदर दास के मकान को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कर मुखिया परिवार को सौंप दिया. कुछ समय बाद शरारती तत्वों द्वारा पुनः ताला बंद कर दिया गया व मारपीट की गयी़ घर खाली करने की धमकी भी दी गयी़ घटना की शिकायत मुफस्सिल थाने में की गयी है़
पुलिस ने शरारती लोगों के चंगुल से घर मुक्त कराया़ थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व मुखिया व उसके परिवार की सुरक्षा के लिये चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व मुखिया श्याम सुंदर दास अपने मुखिया काल में गेरे अकल बिगहा पहाड़ी की तलहटी में सरकारी जमीन पर चार कमरे का मकान बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement