17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदतर बिजली सप्लाइ पर इंडिया पावर की किरकिरी

डीएम ने कंपनी के पदाधिकारियों से किया जवाब-तलब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंधक निदेशक को पत्र लिखने का निर्देश गया : शहर में लंबे समय से खराब बिजली व्यवस्था को लेकर डीएम कुमार रवि ने इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी है. शनिवार को अपने कार्यालय में बैठक के दौरान […]

डीएम ने कंपनी के पदाधिकारियों से किया जवाब-तलब

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंधक निदेशक को पत्र लिखने का निर्देश
गया : शहर में लंबे समय से खराब बिजली व्यवस्था को लेकर डीएम कुमार रवि ने इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी है. शनिवार को अपने कार्यालय में बैठक के दौरान डीएम ने कंपनी के पदाधिकारियों से खराब बिजली व्यवस्था के लिए जवाब तलब किया.
उन्होंने कहा कि इस गरमी में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लगातार लोगों से शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन कंपनी के पदाधिकारी लोगों की शिकायत नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया पावर की व्यवस्था बेहद खराब है. डीएम ने इस मामले में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंधक निदेशक को पत्र लिखने को कहा.
विधि व्यवस्था बिगड़ी, तो कंपनी जिम्मेवार: डीएम ने बिजली की अनियमित सप्लाइ पर घोर चिंता व्यक्त की व कहा कि कंपनी के खराब प्रदर्शन की वजह से जो परिस्थिति पैदा हो गयी है, उसमें विधि व्यवस्था की समस्या हो सकती है. डीएम ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई, तो जिला प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इसके लिए इंडिया पावर के अधिकारियों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बिजली सप्लाइ पर दी जाती है गलत रिपोर्ट
डीएम ने कहा कि शहर में कितने घंटे बिजली की सप्लाइ की जा रही है, इसकी गलत रिपोर्ट दी जाती है. पिछले साल गरमी में जो हाल था, इस साल की गरमी में भी वही हाल है. डीएम ने कहा कि सुबह लोगों को काम पर जाना होता है. बच्चे स्कूल जाते हैं. ऐसे में किसी भी स्थिति में बिजली नहीं काटी जानी चाहिए. अगर बहुत जरूरत है, तो एक दिन पहले ही लोगों को इसकी सूचना दी जानी चाहिए.
खंभे लगा दिये, पर नहीं दे रहे कनेक्शन
ग्रामीण इलाके में बिजली सप्लाइ की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि कई गांव ऐसे हैं जहां खंभे लगा दिये गये हैं, लेकिन लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के तहत सभी घरों में बिजली कनेक्शन देना है. डीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में काम करनेवाली संस्थाओं को तेजी से काम करना चाहिए. जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं,उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाय. बिजली चोरी को लेकर डीएम ने कहा कि बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें