िकऊल-गया रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य का शुभारंभ
कंचन/राेहित सिंह
गया : बिहार ने देश को कई रेल मंत्री दिया है. पर, दुर्भाग्य की बात है कि रेलवे का यहां जिस तरह विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. जो कुछ हुआ, वह उम्मीद से काफी कम है. ये बातें रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गुरुवार को गया जंकशन पर कहीं. उन्होंने यहां एक नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज, विस्तारित प्लेटफॉर्म संख्या आठ व नौ तथा अत्याधुनिक सुविधायुक्त एक डीलक्स शौचालय का उद्घाटन करने आये थे.
इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट के जरिये उन्होंने डेहरी-ऑन-सोन जंकशन के एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म (ऊंचा कराये गये प्लेटफॉर्म) का भी उद्घाटन किया. बिहार से रेलमंत्री बने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए रेलमंत्री श्री सिन्हा ने यह जताने की कोशिश की कि अगर पूर्व रेलमंत्रियों ने ध्यान दिया होता, तो रेलवे से जुड़ी सुविधाओं के मामले में बिहार की भी अपनी जगह होती.
हालांकि, उन्होंने इस मसले को और तूल दिये बिना अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गया एक महत्वपूर्ण पर्यटनस्थल है. यहां निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होनी चाहिए और यह भी कि ऐसी सुविधाएं यहां मुहैया करायी जायेंगी. वैसे, इसमें रेलवे के साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग की भी भूमिका की बात कही. उल्लेखनीय है कि बिहार से जगजीवन राम, डॉ रामसुभग सिंह, ललित नारायण मिश्र, केदारनाथ पांडेय, जॉर्ज फर्नांडीस, रामविलास पासवान, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार रेल मंत्री बने चुके हैं.
श्री सिन्हा ने कहा कि गया के मशहूर पितृपक्ष मेले में यात्रियों व पिंडदानियों को विशेष सुविधाएं मिलें, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. स्टेशन पर स्वचालित सीढियां, लिफ्ट व दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप आदि भी बनाये जायेंगे. उद्घाटन के बाद कामकाज पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्टेशन पर बने ओवरब्रिज का 35 लाख रुपये में विस्तार किया गया है.
जिस डीलक्स शौचालय का श्री सिन्हा ने उद्घाटन किया, उन्होंने उसकी लागत 25 लाख रुपये बतायी. उन्होंने जानकारी दी कि डेहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म को ऊंचा बनाने पर 10 लाख रुपये की लागत आयी है.
श्री सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष के बजट में बिहार की परियाेजनाआें के लिए 3696 कराेड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. ये रुपये वर्ष 2009-10 व 2013-14 के बीच आवंटित रुपयों की तुलना में 226 प्रतिशत अधिक हैं. उन्हाेंने कहा कि रेलवे द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि वर्ष 2020 तक यात्रियाें काे अॉन डिमांड आरक्षण टिकट उपलब्ध कराया जा सके.
नवादा स्टेशन पर गुरुवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दो रेल परियोजनाओं के काम का शुभारंभ किया. रेलमंत्री ने कहा िक दशकों से उपेक्षित 129 किमी किऊल-गया रेलखंड का दोहरीकरण व 87 किमी तिलैया किऊल रेलखंड के विद्युतीकरण की शुरुआत की जा रही है.
दोहरीकरण पर सवा 12 सौ करोड़ रुपये व विद्युतीकरण पर 100 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. दोहरीकरण का काम तीन चरणों में पूरा होगा. इसे 31 मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाना है. इससे आनेवाले समय में क्षेत्र का तेजी से विकास हो सकेगा. रेल राज्यमंत्री ने नरहट प्रखंड में दूरसंचार की सिमलेस ब्रॉडबैंड सेवा की भी शुरुआत की. क्षेत्रीय सांसद सह सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मामलों के राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त किया था.
उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ यात्री सुविधाओं में भी बढोतरी होगी. इस मौके पर जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री अपने वादों को पूरा करने में लगातार तत्परता दिखे हैं. कार्यक्रम में विधायक अरुणा देवी, अनिल सिंह व रणधीर कुमार सोनी आदि भी मौजूद थे.