17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से मंत्री जीतन ने किया नामांकन

गया: जदयू प्रत्याशी के रूप में राज्य सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को गया (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से नामांकन किया. दोपहर करीब एक बजे समाहरणालय पहुंचे श्री मांझी ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी के समक्ष परचा भरा. सबसे पहले श्री मांझी ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डीआरडीए के डायरेक्टर […]

गया: जदयू प्रत्याशी के रूप में राज्य सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को गया (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से नामांकन किया. दोपहर करीब एक बजे समाहरणालय पहुंचे श्री मांझी ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी के समक्ष परचा भरा. सबसे पहले श्री मांझी ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चौधरी के समक्ष नामांकन पत्र भरा.

इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया गया. इस प्रक्रिया में करीब तीन घंटे का समय लग गया. उनके साथ जदयू के राज्य उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, गया महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल व जदयू नेत्री सह वार्ड पार्षद अनिता अनु प्रस्तावक के रूप में मौजूद थे.

इससे पहले बिहार में पहले चरण की गया समेत छह सीटों के लिए अधिसूचना जारी की गयी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 मार्च है. 24 मार्च तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. मतदान 10 अप्रैल को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें