गया: शहर के विष्णुपद स्थित आरक्षण टिकट काउंटर से गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट, सीआइबी मुख्यालय हाजीपुर व सीआइबी मुगलसराय ने संयुक्त छापेमारी कर दो टिकट दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
दोनों दलालों से 67 सौ रुपये, दो तत्काल आरक्षण टिकट व भरे फॉर्म व अन्य कागजात बरामद किये गये. गिरफ्तार लोगों में सविल लाइंस थाना अंतर्गत नादरागंज मुहल्ले का डिंपल कुमार व कोतवाली थाना अंतर्गत टेकारी रोड मुहल्ले का पिंटू कुमार शामिल है.
हाजीपुर से आये प्रभारी सीआइबी इंस्पेक्टर एके यादव ने बताया कि आरपीएफ की संयुक्त टास्क टीम ने तत्काल टिकट के समय आरक्षण काउंटर पर छापेमारी कर दोनों लोगों को टिकट की दलाली करने के आरोप में पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों दलालों को रेलवे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन पर रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्रवाई होगी. टीम में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर दूबे, निरीक्षण प्रभारी बीएन मिश्र, सीआइबी सुमन कुमार सिंह, सुभाषचंद्र यादव, एमएस खां, वीके यादव आदि शामिल थे.