21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलागंज में पुल निर्माण कंपनी के कार्यस्थल पर नक्सलियों का हमला

मजदूरों की पिटाई चलायीं गोलियां भी समसारा-पंडा बिगहा स्थित दरधा नदी के पास हुई घटना बेलागंज : मेन थानान्तर्गत पाई बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरंगपुर के पास समसारा व पंडा बिगहा गांव को जोड़ने के लिए दरधा नदी पर बन रहे पुल के कंस्ट्रक्शन में लगी कंपनी से लेवी की मांग को लेकर सोमवार की […]

मजदूरों की पिटाई चलायीं गोलियां भी
समसारा-पंडा बिगहा स्थित दरधा नदी के पास हुई घटना
बेलागंज : मेन थानान्तर्गत पाई बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरंगपुर के पास समसारा व पंडा बिगहा गांव को जोड़ने के लिए दरधा नदी पर बन रहे पुल के कंस्ट्रक्शन में लगी कंपनी से लेवी की मांग को लेकर सोमवार की रात करीब एक बजे नक्सलियाें ने अंधाधुंध फायरिंग की व मजदूरों-मुंशी के साथ मारपीट भी की. मेन थानाध्यक्ष साकेत व पाई बिगहा ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मोरंगपुर के पास दरधा नदी पर निर्माणाधीन पुल के कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी को लेकर दर्जनों की संख्या में आये नक्सलियों ने मजदूरों व कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के साथ मारपीट की व फायरिंग की. घटनास्थल पर किसी तरह का कोई परचा या अन्य सबूत नहीं मिलने से फिलहाल यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि इसमें किस नक्सली संगठन का हाथ है.
मजदूरों का कहना था कि सभी नक्सली काले कपड़े में थे व हथियारों से लैस थे. वह पैदल ही पुल निर्माण स्थल तक पहुंचे थे. मामले की छानबीन व इसमें शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. थाने में घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
ठेकेदार बबन कुमार सिंह ने बताया यह काम ग्रामीण कार्य विभाग, टिकारी से कराया जा रहा है. पिछली बार भी नक्सलियाें ने धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस काे इसकी सूचना देने पर तीन नक्सली पकड़े गये थे. कार्यस्थल पर साेमवार की रात दाे मुंशी व नाै मजदूर थे. सभी काे डंडे व रॉड से पीटा गया है. कुछेक काे ज्यादा पिटाई की गयी है. लेवी की मांग नक्सलियाें के द्वारा की गयी है.
नहीं देने की वजह से ही पिटाई की गयी. कार्यस्थल पर खड़े एक अर्थमूवर काे भी क्षतिग्रस्त किया है. 16 मार्च 2017 काे ही डीएम व एसएसपी काे पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी थी. बावजूद सुरक्षा नहीं मुहैया कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें