Advertisement
मंत्री के आने का अलार्म, रेलवे स्टेशन पर दौड़ रहा पूरा अमला
करेंगे तीन योजनाओं का उद्घाटन गया : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा चार मई को गया जंकशन पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर रेलवे अधिकारी व कर्मचारी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं. स्टेशन पर अधूरे पड़े कामकाज को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश हो रही है. एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों के […]
करेंगे तीन योजनाओं का उद्घाटन
गया : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा चार मई को गया जंकशन पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर रेलवे अधिकारी व कर्मचारी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं. स्टेशन पर अधूरे पड़े कामकाज को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश हो रही है. एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने काम पर विशेष ध्यान देकर पूरा करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि मंत्री तीन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इसमें डिलक्स शौचालय, आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर ओवरब्रिज व डेहरी स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म सहित अन्य योजनाअों का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में पूरे जंकशन पर साफ-सफाई की जा रही है. साथ ही मुगलसराय के वरीय अधिकारियों का आना-जाना भी शुरू हो गया है.
नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा : अगर कोई घटना यात्रियों के साथ गया जंकशन पर हो जाती है, तो उन्हें एंबुलेंस की सुविधा नहीं दी जाती है. इस्ट सेंट्रल यूनियन रेलवे कर्मचारी संघ के सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस की सुविधा के लिए हर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. लेकिन, इसके बावजूद एंबुलेंस की सुविधा यात्रियों को नहीं मिली है. अगर अचानक कोई गंभीर घटना गया जंकशन पर यात्रियों के साथ घट जाती है तो ऑटो खोजने के चक्कर लोगों की जान चली जाती है. उन्होंने बताया कि कई बार एंबुलेंस की मांग वरीय अधिकारियों से की. लेकिन, अब तक कोई जवाब नहीं मिली है.
अतिरिक्त मजदूर लगा कर कराये जा रहे काम
अधूरे काम जल्द से जल्द पूरे हों. इसके लिए अतिरिक्त मजदूरों को लगाया गया है. फुट ओवरब्रिज का रंग-रोगन तय समय पर पूरा करने के लिए 10 अतिरिक्त मजदूर लगा दिये गये हैं. हर प्लेटफॉर्म पर डस्टबीन सहित पंखा व लाइट दुरुस्त किये जा रहे है. सभी शेड को साफ कराया जा रहा है.
नहीं लग सके सीसीटीवी कैमरे
गया जंकशन पर रेलवे अधिकारियों की ओर से 58 सीसीटीवी कैमरे लगाने थे. लेकिन, अब तक नहीं लगे. वहीं निर्भय फंड से 24 सीसीटीवी कैमरे लगने था. लेकिन, आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. जीएम, डीआरएम व सीसीएम सहित अन्य अधिकारियों ने वादा किया था कि गया जंकशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण का कार्यारंभ चार को
गया. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा चार मई पूर्वाह्न 09.45 बजे नवादा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम से किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व तिलैया-किऊल रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्यारंभ किया जायेगा. इस की जानकारी देते हुए हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
वहीं, दोपहर 12.00 बजे गया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम से गया स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल फूट ओवरब्रिज, विस्तारित प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ और डीलक्स शौचालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद गया से ही रिमोट द्वारा डेहरी ऑन सोन स्टेशन के उच्चीकृत प्लेटफॉर्म का भी उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
वाशिंग पिट के पास झाड़ियों का अंबार
वाशिंग पिट के पास झाड़ियों का अंबार लगा है. झाड़ी के कारण वहां जवान भी तैनात नहीं रहते हैं. आये दिन वहां पर यात्रियों के साथ चोरी व छिनतई की घटना होते रहता है. चोरों ने कई बार रेल की संपत्ति को भी हाथ लगाया है. जीएम, डीआरएम व अन्य वरीय अधिकारियों की सूचना मिलने के बाद वाशिंग पिट के पास जवानों की तैनाती कर दी जाती है. लेकिन, अधिकारियों के चले जाने के बाद वहां से जवानों को हटा दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement