गया/खिजरसराय: नीमचक बथानी अनुमंडल के सरबहदा-टेउसा मुख्य पथ पर पत्थरकट्टी व सरौंजी गांव के पास कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल सवार जदयू नेता विनय यादव पर जानलेवा हमला किया.
खिजरसराय थाने के खगड़ी के रहनेवाले पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव के बेटे विनय यादव को हमलावरों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. जदयू नेता के साथ रहे हेमारा पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव पर भी हमलावरों ने हमला किया. लेकिन, शोरगुल सुन कर सरौंजी व आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों को आता देख सभी हमलावर वहां से फरार हो गये. लोगों ने घायल जदयू नेता को खिजरसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे पटना के एक अस्पताल में भरती कराया गया है.
इधर, पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी मिली कि एक जदयू नेता को गोली मार दी गयी है. इस पर अधिकारियों ने सरबहदा, खिजरसराय, बथानी व अतरी थाने की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने लोगों समेत मोबाइल फोन पर जदयू नेता के परिजनों से बातचीत की और हमलावरों की पहचान की. छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि जदयू नेता पर हमला करनेवाले में अशोक यादव, बालशरण यादव, अरविंद यादव व मिथिलेश यादव शामिल हैं. पुलिस टीम ने हमलावरों के ठिकानों पर छापा मारा, लेकिन वे फरार मिले.