21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट होकर अपराध पर करें नियंत्रण : एसपी

कहा-यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराना आरपीएफ व जीआरपी की जिम्मेवारी हमेशा अलर्ट रहें और घटना की अविलंब सूचना वरीय अधिकारियों को दें गया : रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को जंकशन पर प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर तक फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान एसपी ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व जवानों […]

कहा-यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराना आरपीएफ व जीआरपी की जिम्मेवारी

हमेशा अलर्ट रहें और घटना की अविलंब सूचना वरीय अधिकारियों को दें
गया : रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को जंकशन पर प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर तक फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान एसपी ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व जवानों को एकजुट होकर अपराध पर काबू पाने का निर्देश दिया और कहा कि यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराना आरपीएफ व जीआरपी की जिम्मेवारी है. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं होगी. ट्रेन में सफर के दौरान कुछ घटनाएं होती हैं. कभी-कभी अपराधियों की हरकत यात्रियों की जान पर बन आती है. इसलिए हमेशा अलर्ट रहें और घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को अविलंब दें. वहीं, एसपी ने रेल डीएसपी सुनील कुमार,
सासाराम इंस्पेक्टर अजय कुमार, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष शकुंतला सिक्कु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में लंबित मामलों को शीघ्र निबटाने को कहा. उन्होंने ट्रेनों में लगातार छापेमारी अभियान चलाने, यात्रियों का सहयोग करने व चेकिंग अभियान के दौरान हेल्पलाइन बांटने के साथ ही यात्रियों से फीडबैक लेने का निर्देश दिया.
करीमगंज रेलवे ट्रैक का लिया जायजा. विगत 15 अप्रैल की शाम शरारती तत्वों द्वारा करीमगंज रेलवे ट्रैक के पास टेलीफोन का पोल रख देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बची दुर्गियाना एक्सप्रेस के मामले में एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और वहां दो जवानों की तैनाती करने को कहा. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी रोज ट्रैकों का निरीक्षण कर रिपोर्ट एसपी मुख्यालय को सौंपें. इसके बाद एसपी ने पढ़ाई कर रहे कबाड़ चुननेवाले बच्चों से मिल कर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मन लगा कर पढ़ाई करें, पुलिस पूरा सहयोग करेगी. बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री व नया स्कूल खोलने की भी बात कही.
जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे व स्कैनर. रेल एसपी ने कहा कि डीआरएम किशोर कुमार से सीसीटीवी कैमरे व स्कैनर लगाने के लिए बातचीत हुई है. जल्द ही गया जंकशन पर सीसीटीवी कैमरे व स्कैनर लगा दिये जायेंगे. इससे अपराध पर नियंत्रण पाने में सहूलियत होगी. इसके लिए वरीय अधिकारियों के पास पत्र लिख कर मांग की गयी है. अभी तक जवाब नहीं मिला है. हरी झंडी मिलने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें