25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-मॉडल के प्राचार्य सहित 15 शिक्षकों को शो कॉज

वेतन पर ग्रहण, डीएम के आदेश पर की गयी कार्रवाई गया : इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में रुचि नहीं लेनेवाले शिक्षकों के विरुद्ध डीएम कुमार रवि की सख्ती का असर अब दिखने लगा है. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देनेवाले […]

वेतन पर ग्रहण, डीएम के आदेश पर की गयी कार्रवाई
गया : इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में रुचि नहीं लेनेवाले शिक्षकों के विरुद्ध डीएम कुमार रवि की सख्ती का असर अब दिखने लगा है.
सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देनेवाले 15 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा. डीइओ ने बताया कि टी मॉडल इंटर स्कूल के प्राचार्य डॉ भोला सिंह, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका प्रगति किरण, जिला स्कूल के शिक्षक चंद्रशेखर पाठक, गांधी इंटर उच्च विद्यालय कोंच के शिक्षक सुशील कुमार, प्रोजेक्ट शिवा कन्या उच्च विद्यालय खिजरसराय की शिक्षिका अर्चना कुमारी, प्लस टू श्रीशिवराम भारती उच्च विद्यालय टनकुप्पा की शिक्षिका रेणु कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फतेहपुर के शिक्षक मनोज कुमार, प्रोजेक्ट शिवा कन्या उच्च विद्यालय खिजरसराय की शिक्षिका कुमारी संगीता, प्रोजेक्टर कन्या उच्च विद्यालय बोधगया के शिक्षक अभिषेक कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय रसलपुर के शिक्षक जया सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय मखदुमपुर के शिक्षक संजय नारायण श्रीवास्तव, प्लस टू श्रीशिवराम भारती उच्च विद्यालय टनकुप्पा के शिक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय मखदुमपुर के शिक्षक अवधेश कुमार, प्लस टू ठाकुर राणा रंजीत उच्च विद्यालय अतरी-बेला के शिक्षक अभय कुमार सिंह व प्रोजेक्ट शिव बालक-बालिका कन्या उच्च विद्यालय आमस की शिक्षिका सुमित्रा देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डीएम के निर्देश के आलोक में उनके विरुद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीइओ ने बताया कि छह अप्रैल को डीएम ने मूल्यांकन कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा के दौरान काफी सख्ती दिखायी थी. छात्र हित में मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देनेवाले शिक्षकों का वेतन बंद करने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षकों का स्पष्टीकरण मिल जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें