21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन ने आइइएस बन कर बढ़ाया मान

गया: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में शहर के लखीबाग मुहल्ले के निवासी नवलेश कुमार शर्मा के पुत्र सचिन कुमार गौतम ने सामान्य कोटि में 64वां रैंक (सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में ) लाया है. 17 नवंबर, 1988 को पैदा हुआ सचिन बचपन से ही काफी मेधावी है. ज्ञान भारती पब्लिक […]

गया: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में शहर के लखीबाग मुहल्ले के निवासी नवलेश कुमार शर्मा के पुत्र सचिन कुमार गौतम ने सामान्य कोटि में 64वां रैंक (सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में ) लाया है.

17 नवंबर, 1988 को पैदा हुआ सचिन बचपन से ही काफी मेधावी है. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल (मानपुर) से सचिन ने 2007 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. इसमें उन्हें 91 प्रतिशत अंक हासिल हुए. 2009 में बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा दी. इसमें उन्हें 84 फीसदी अंक मिले. इसके बाद 2012 में एनआइटी सूरत से बी-टेक किया.

सचिन ने बताया कि बी-टेक करने के बाद जून से सितंबर 2012 तक आइबीएम पुणो में नौकरी की. इसके बाद परिजनों के समर्थन मिलने पर नौकरी छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी का निर्णय लिया और कड़ी मेहनत की. जून 2013 में यूपीएससी की परीक्षा दी. रिजल्ट आने के बाद इस वर्ष जनवरी में इंटरव्यू हुआ और अब मुङो सफलता मिली. सचिन ने बताया कि उनकी सफलता में पिता नवलेश कुमार शर्मा, माता रीता शर्मा व गुरुजनों का काफी योगदान रहा. खास कर नौकरी छोड़ने के निर्णय में माता-पिता ने भरपूर साथ दिया. परिवार के सभी सदस्यों व मित्रों ने भी हौसला बढ़ाया. अपने बेटे की कामयाबी से माता-पिता का खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें