गया : माैसम ने रविवार काे फिर करवट ली. सुबह से ही आसमान में बादल छाने के साथ हल्की-हल्की ठंडी हवा बहने लगी. साढ़े 11 बजे के बाद बारिश भी हुई. माैसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार काे 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट आ गयी. अधिकतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट रिकार्ड की गयी. माैसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि गया में साेमवार काे भी माैसम में काेई सुधार नहीं हाेगा. पारा आैर गिर सकता है आैर ठंड बढ़ सकती है.
साेमवार काे भी बारिश की संभावना जतायी गयी है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. मंगलवार काे माैसम में थाेड़ा सुधार होने की संभावना है. सूरज व बादल में लुकाछिपी का खेल हाेता रहेगा. रविवार काे अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री व न्यूनतम 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि शनिवार काे अधिकतम पारा 31.7 डिग्री व न्यूनतम पारा 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. हाेली के एक दिन पहले 10-11 मार्च काे 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी. तब पारा में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ी थी. तापमान में गिरावट आने व दिन में हुई बारिश के बाद बाजार में चहल-पहल कम दिखी. शाम काे लाेग जल्दी ही अपने घराें में चले गये.