उन्होंने बताया कि अभी तक सिर्फ वर्ष 2016 में एक बैच की परीक्षा ली गयी, वह भी 2012 में नामांकन करानेवाले स्टूडेंट्स की. छात्र-छात्राओं ने कहा कि परीक्षा का रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है. विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि पिछली बार जब परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर एमयू मुख्यालय के सामने धरना दिया था, तब प्रतिकुलपति प्रोफेसर कृतेश्वर प्रसाद ने भरोसा दिलाया था कि 10 फरवरी के बाद परीक्षा शुरू करा दी जायेगी. मार्च बीतने को है, लेकिन परीक्षा को लेकर किसी तरह की कोई सूचना नहीं है. विद्यार्थियों का नेतृत्व दे रहे विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग के बाद परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रश्नपत्र तैयार करने में विलंब हो रहा है, पर उम्मीद है कि मार्च के अंत तक परीक्षा शुरू करा दी जायेगी.
Advertisement
बी-फॉर्मा की परीक्षा शुरू कराने की गुहार, कंट्रोलर का घेराव
बोधगया: औरंगाबाद स्थित एस सिन्हा कॉलेज में जारी बी फार्मा की पढ़ाई के बीच पिछली तीन सत्रों की परीक्षा नहीं होने से परेशान छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एनके यादव का घेराव किया. विद्यार्थियों की मांग है कि कॉलेज में नामांकन के साथ ही पढ़ाई भी की जा रही है, […]
बोधगया: औरंगाबाद स्थित एस सिन्हा कॉलेज में जारी बी फार्मा की पढ़ाई के बीच पिछली तीन सत्रों की परीक्षा नहीं होने से परेशान छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एनके यादव का घेराव किया. विद्यार्थियों की मांग है कि कॉलेज में नामांकन के साथ ही पढ़ाई भी की जा रही है, लेकिन परीक्षा नहीं ली जा रही है. छात्रों ने बताया कि बी फार्मा के सत्र 2013-14, 2014-15 व सत्र 2015-16 की परीक्षा अब तक नहीं ली गयी है.
इधर, प्रदेश मंत्री ने यह भी कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ आश्वासन मिला, तो इस मामले को विद्यार्थी परिषद अपने स्तर से हैंडल करने को मजबूर होगा. उन्होंने बताया कि कुलपति के मुख्यालय में मौजूद नहीं रहने के कारण परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया. परीक्षा नियंत्रक से मिलनेवालों में विद्यार्थी परिषद के अमन मिश्रा, नवलेश मिश्रा के साथ बी फार्मा के स्टूडेंट्स विकास कुमार, सुप्रिया, नीतीश प्रभाकर, राजू कुमार, रीना कुमारी, पूजा कुमारी सहित 35 स्टूडेंट्स शामिल थे. इस बारे में परीक्षा नियंत्रक से भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, पर संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement