गया : बिहारव झारखंडपुलिस की संयुक्त छापेमारी में गया के नीमचक बथानी में की गयी छापेमारी में 2002 हजारीबाग मुठभेड़कांडका आरोपी मो गुलामसरवरगिरफ्तारकर लिया गया. वह नीमचकबथानीस्थितअपने घर में छिपा हुआ था.उसे पुलिस गिरफ्तार कर हजारीबाग लेकर आयी है.
उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी 2002 को हजारीबाग के चीरगांव में एक मुठभेड़ हुआ था, जिसमें दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गये थे. ये आतंकी यहां शरण लिये हुए थे. ये इस कांड के लगभग एक सप्ताह पहले कोलकाता के अमेरिकन सेंटर के सामने हुए गोलीबारी में संलिप्त थे. इस कांड में चार पुलिसकर्मियों की मौत हाे गयी थी और 20 लोग घायल हुए थे.