गया : प्रभात खबर द्वारा आयोजित बसंतोत्सव 2017 की तैयारियां पूरी होने के साथ ही इसके शुभारंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. शनिवार अपराह्न चार बजे इसका विधिवत उद्घाटन भी हो जायेगा. गया के जिलाधिकारी (डीएम) कुमार रवि की उपस्थिति में उद्घाटन के बाद बसंतोत्सव के इस आयोजन में शामिल कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो जायेगी. यह आयोजन के तहत तरह-तरह के कार्यक्रमों का सिलसिला इस महीने की 27 तारीख तक जारी रहेगा.
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में शैक्षणिक, सामाजिक व व्यावसायिक महत्व की गतिविधियों से जुड़ी ढेर सारी संस्थाएं भागीदारी कर रही हैं.इस 10 दिवसीय आयोजन को यहां आनेवाले हर व्यक्ति के लिए इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें तरह-तरह के कार्यक्रम शामिल किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, यहां छात्र-छात्राओं, महिलाओं व अन्य बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, वन मिनट शो, म्युजिकल चेयर, डांस प्रतियोगिता,
साइंस एक्जीबिशन, पेंटिंग, मेंहदी प्रतियोगिता, जीके कांटेस्ट, क्विज कांटेस्ट व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जैसे मनोरंजक कार्यक्रम होंगे. साइंस एक्जीबिशन का आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए होगा. ऊपरोक्त आयोजन के दौरान कार्यक्रमस्थल पर पहुंचनेवाले मनचाही खरीदारी का मौका पाने के साथ-साथ ज्ञान-विज्ञान में अपने स्कूली बच्चों की क्षमता व प्रतिभा का गवाह भी बन सकेंगे. दरअसल, ये स्कूली स्टूडेंट्स यहां विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायेंगे, जिसमें उनकी रचनात्कम गतिविधियों की झलकियां दिख सकेंगी. विजिटर्स को खाने-पीने की दिक्कतें न हों, इसका ध्यान रखते हुए यहां कई तरह के फूड स्टॉल्स भी लगाये गये हैं. यहां तरह-तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में इस आयोजन में बाहरी कलाकारों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक अतिरिक्त अवसर भी मिल सके. इससे गयावासियों को पता चल सकेगा कि उनके बीच भी कैसे-कैसे प्रतिभावान कलाकार मौजूद हैं. माना जाता है कि नयी ऊंचाइयों तक जाने में इन प्रतिभावान स्टूडेंट्स व कलाकारों के लिए ऐसे मंच लांचिंग पैड का काम किया करते हैं.