आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियरों को दिया गया प्रशिक्षण
Advertisement
ट्रेड लाइसेंस व आवास का काम होगा पेपरलेस
आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियरों को दिया गया प्रशिक्षण दूसरे विभागों का कामकाज भी पेपरलेस करने की योजना गया : नगर निगम को पेपरलेस बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. इस संबंध में नगर विकास विभाग से अधिकृत एबीएम लिमिटेड के प्रतिनिधि आलोक तिवारी ने शुक्रवार को निगम सभागार में आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर व सुपरवाइजर […]
दूसरे विभागों का कामकाज भी पेपरलेस करने की योजना
गया : नगर निगम को पेपरलेस बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. इस संबंध में नगर विकास विभाग से अधिकृत एबीएम लिमिटेड के प्रतिनिधि आलोक तिवारी ने शुक्रवार को निगम सभागार में आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया.
इस मौके पर ट्रेड लाइसेंस, टैक्स व आवासीय नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के तरीके बताये गये. श्री तिवारी ने बताया कि गया बिहार का पहला नगर निगम होगा, जहां कई विभागों में पूरी तरह पेपरलेस काम किया जायेगा.
फिलहाल कई तरह के फॉर्म व टैक्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिये जा रहे हैं. निगम सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार निगम में प्लॉटर (स्कैनर) खरीदारी के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है. इसके आते ही 10 दिनों के अंदर सभी फॉर्म व टैक्स ऑनलाइन जमा लेने का काम शुरू कर दिया जायेगा. पेपरलेस कामकाज के प्रशिक्षण के दौरान मंजू कुमार का ऑनलाइन नक्शा जमा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement