23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक को ढूंढने के लिए विशेष टीम गठित

डीआइजी ने जारी किया आदेश आठ फरवरी से है लापता गया : आठ फरवरी को घर से लापता हुए 16 वर्षीय रामनारायण सिंह को ढूंढ़ निकालने के लिए डीआइजी सौरभ कुमार ने स्पेशल टीम गठित कर दी है. साथ ही सिटी डीएसपी ने संबंधित मामले में जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. गुुमशुदा […]

डीआइजी ने जारी किया आदेश

आठ फरवरी से है लापता
गया : आठ फरवरी को घर से लापता हुए 16 वर्षीय रामनारायण सिंह को ढूंढ़ निकालने के लिए डीआइजी सौरभ कुमार ने स्पेशल टीम गठित कर दी है. साथ ही सिटी डीएसपी ने संबंधित मामले में जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. गुुमशुदा चल रहे नाबालिग युवक का सुराग फिलहाल नहीं लगा है.
गौरतलब है कि हनुमाननगर के रहनेवाले सत्यनारायण सिंह का बेटा रामनारायण सिंह घर से एक सदस्य के इलाज के लिए डॉक्टर के यहां नंबर लगाने निकला था, लेकिन वह अब तक वापस नहीं लौटा सका है.
इस बात से रामनारायण के परिजन दहशत में हैं. उन्हें कई प्रकार का भय सता रहा है. सत्यनारायण सिंह ने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट रामपुर थाने में दर्ज करायी थी. हालांकि, रामपुर थाना इंस्पेक्टर की ओर से संबंधित मामले में छानबीन की गयी, पर लापता हुए युवक का कोई भी सुराग अब तक हाथ नहीं लग सका है. हालांकि, रामपुर थाने के इंस्पेक्टर अरुण सिंह की ओर से की गयी जांच पड़ताल में पता चला कि जिस दिन रामनारायण घर से निकला था, उस दिन वह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में घूमते लोगों को नजर आया था.
सत्यनारायण का कहना है कि बेटे की तलाश अपने सभी सगे संबंधियों से जानकारी जुटायी गयी, पर कुछ भी हासिल नहीं हो सका है. इस बात से परेशान होकर शुक्रवार की सुबह राम नारायण के चाचा विष्णुदेव कुमार ने डीआइजी से भेंट कर राम नारायण की तलाश किये जाने की गुहार लगायी.
संबंधित मामले में डीआइजी ने एसआइटी गठित कर दी गयी है. डीएसपी आलोक कुमार मामले की पड़ताल में जुट गये हैं. विष्णुदेव कुमार ने बताया कि रामनायण का अता-पता अब तक नहीं चलने की वजह से पूरा परिवार भयभीत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें