वजीरगंज : प्रखंड के मीरगंज, वजीरगंज व जमुआवां सीआरसी में तरंग प्रतियोगिता के तहत दौड़, पेंटिंग व क्विज आयोजित की गयी. मीरगंज सीआरसी में संकुल समन्वयक महेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान सौ मीटर दौड़ में मीरगंज की छात्र नंदिनी कुमारी व बैद्यनाथपुर के छात्र प्रभात कुमार विजयी रहे. जबकि, चार सौ मीटर दौड़ में पुरा के छात्र रामजीवन कुमार व छात्र अन्नपूर्णा कुमारी विजयी घोषित की गयी. पेंटिंग्स प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय पुरा के छात्र अंकित कुमार, राहुल कुमार, रीया कुमारी व मीरगंज की छात्र नेहा भारती ने सफलता हासिल की. क्विज में पुरा के छात्र रौशन कुमार, सृष्टी कुमारी,
रीया कुमारी व घूरियावां के छात्र सुमन कुमार विजयी रहे. संगीत में पुरा के आदर्श कुमार व मीरगंज के खुशनुमा कुमारी विजयी घोषित किया गया. सभी सफल छात्रों को बीआरपी कौशल सिंह व परवेज आबदी व संकुल समन्वयक विपिन सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिग्विजय सिंह, शिक्षक उपेंद्र सिंह, कुमारी सत्यभामा, शंभु शर्मा, किरण कुमारी, नंदमोहन झा, रामस्वरूप चौधरी, रंजय कुमार, आशुतोष कुमार आदि शामिल थे.