14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन की एकता चट्टानी, सफल नहीं होंगे लड़ानेवाले : तेजस्वी

गया़ : शहर स्थित गांधी मैदान में आयोजित जनसंवाद (मगध प्रमंडल) सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोगों की भावना है कि वह (तेजस्वी) मुख्यमंत्री बनें, लेकिन मुख्यमंत्री बनना या नहीं बनना, यह सब कर्म से होता है. जनता जिसको चाहेगी, उसे मुख्यमंत्री बनायेगी. उन्होंने […]

गया़ : शहर स्थित गांधी मैदान में आयोजित जनसंवाद (मगध प्रमंडल) सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोगों की भावना है कि वह (तेजस्वी) मुख्यमंत्री बनें, लेकिन मुख्यमंत्री बनना या नहीं बनना, यह सब कर्म से होता है. जनता जिसको चाहेगी, उसे मुख्यमंत्री बनायेगी. उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि महागंठबंधन चट्टान की तरह एकजुट है और लड़ाने से वे आपस नहीं लड़ेंगे. जनता ने पांच साल के लिए समर्थन दिया है और महागंठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
अगला सीएम तेजस्वी होंगे, दूसरा बरदाश्त नहीं : सुरेंद्र
जनसंवाद सभा के आयोजन के पहले सोमवार की सुबह मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे. उनके अलावा कोई दूसरा बरदाश्त नहीं होगा. इसे लालू जी स्वीकार करें या न करें. हम तो रहेंगे तेजस्वी के साथ. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे और तेजस्वी िबहार के सीएम.
एेसे बयान से बचें, महागंठबंधन पर पड़ता है बुरा असर : श्याम
पटना़ जदयू विधायक दल के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि राजद के विधायक टीटीएम कर रहे हैं. यदि उन्हें तेजस्वी को विधायक दल का नेता बनाना है, तो क्यों नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधायक दल की बैठक बुलाने को कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से महागंठबंधन पर बुरा असर पड़ता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून का राज चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें