22 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण
Advertisement
मगध मेडिकल को जल्द मिलेंगे नये भवन
22 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण बीएमएसआइसीएल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में हाल ही में 22 करोड़ की लागत से बनाये गये भवनों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के पदाधिकारियों […]
बीएमएसआइसीएल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में हाल ही में 22 करोड़ की लागत से बनाये गये भवनों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शनिवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के पदाधिकारियों ने इन सभी इमारतों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राचार्य डाॅ सुशील प्रसाद महतो व प्रभारी प्रशासनिक पदाधिकारी किशोर मोहन प्रसाद भी मौजूद थे. श्री प्रसाद ने बताया कि 22 करोड़ की लागत से प्रशासकीय भवन, प्राचार्य आवास, पीजी छात्र व छात्रा हाॅस्टल व 65 ट्यूटर क्वार्टर का निर्माण हुआ है. कागजी प्रक्रिया के बाद सभी बिल्डिंग हस्तांतरित कर दिये जायेंगे.
नये भवन मिलने से अस्पताल को सहूलियत होगी.
गौरतलब है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने लगातार मेडिकल कैंपस में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल खड़े किये हैं. हर बार निरीक्षण के दौरान एमसीआइ के पदाधिकारियों ने यहां की बदइंतजामी पर अफसोस जताया व रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया. इसके बाद से ही कैंपस में नयी बिल्डिंग तैयार की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement