मानपुर: मानपुर प्रखंड के रसलपुर गांव में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों गुटों के बीच गोलीबारी के साथ पथा्राव भी हुए. साथ ही घरों में जम कर तोड़-फोड़ की गयी. गुरुवार की रात से शुक्रवार की दोपहर तक रुक-रुक कर झड़प होती रही. इसमें कई लोग घायल हो गये और कई महिलाओं को चोट लगी है.
घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रसलपुर में तनाव व्याप्त होने के बावजूद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
इसके कारण शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने सरलपुर में उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार, रसलपुर गांव निवासी साकेत प्रताप सिंह के रिश्तेदार देवेंद्र सिंह को गुरुवार की रात कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इस संबंध में साकेत ने बताया कि देवेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए गया की एपी कॉलोनी के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. इसके बाद कुछ लोगों ने शुक्रवार को रसलपुर गांव के शंभु सिंह के घर पर धावा बोल दिया तथा बाइक व घर में रखे अन्य सामान तोड़ दिये.
हमलावरों ने घर में मौजूद कृष्णा देवी सहित अन्य महिलाओं के साथ भी मारपीट की. इधर, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि रसलपुर निवासी शंभु सिंह व अन्य ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि रसलपुर गांव में पुलिस को तैनात किया गया है.