23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़-लिख कर बनेंगे वकील

गया: अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम) में संचालित एलएलबी की पढ़ाई पुन: जुलाई में शुरू होने की प्रबल संभावना है. यह कॉलेज मगध विवि का सबसे पुराना कॉलेज है, जहां एलएलबी की पढ़ाई होती थी. पर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नकेल कसने के कारण बीच में पढ़ाई बंद करनी पड़ी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप […]

गया: अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम) में संचालित एलएलबी की पढ़ाई पुन: जुलाई में शुरू होने की प्रबल संभावना है. यह कॉलेज मगध विवि का सबसे पुराना कॉलेज है, जहां एलएलबी की पढ़ाई होती थी.

पर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नकेल कसने के कारण बीच में पढ़ाई बंद करनी पड़ी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि बार काउंसिल के मापदंडों को पूरी करने के बाद अब संभावना है कि जुलाई तक एलएलबी की पढ़ाई पुन: शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सभी मापदंडों को पूरी करने का अथक प्रयास किया गया है. इसी का परिणाम है कि जुलाई माह से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है.

बनाया गया है नया भवन
एलएलबी की पढ़ाई पहले अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के भवन में होती थी. सामान्य विषयों की पढ़ाई सुचारु रूप से चलने के कारण जगह के अभाव में वर्ग संचालन समाप्त होने के बाद संध्या में एलएलबी की पढ़ाई होती थी. पढ़ाई के लिए अपना भवन और पुस्तकालय नहीं रहने के कारण बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने जांच के दौरान इस कमी को पूरा करने का निर्देश दिया था.

साथ ही एलएलएम डिग्रीधारी को नियमित शिक्षकों के रूप में नियुक्ति करने का आदेश दिया गया था. इस आदेश के तहत भवन का निर्माण कराया गया है. इस भवन में तीन नीचे और छह ऊपरी तल्ले पर क्लास रूम बनाये गये हैं. इसके अलावा समृद्ध पुस्तकालय भी बनाये गये हैं. पुस्तकालय में तीन हजार से अधिक पुस्तकें हैं.

होगा पांच वर्षीय कोर्स
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि पढ़ाई शुरू करने के लिए तीन वर्षीय व पांच वर्षीय कोर्स के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा गया है. पहले एक सत्र के लिए 120 छात्रों को पढ़ने की व्यवस्था थी. तीन सत्र में 360 विद्यार्थी पढ़ते थे. पांच वर्षीय कोर्स में पढ़ाई शुरू करने पर इससे अधिक विद्यार्थियों की पढ़ने की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें