वहां पुलिसकर्मी व बैंड पार्टी भी अभ्यास कर रहे हैं. झांकी निकाले जाने के लिए ट्रैक्टर जब्त कर समाहरणालय में लगाया गया है. वहां से बुधवार काे संबंधित विभाग, स्कूल आदि में भेजे जायेंगे, जहां से झांकी निकाली जानी है. कई स्कूलाें में भी बच्चाें काे परेड, राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति का अभ्यास कराया जा रहा है. खादी की दुकानाें में भी राष्ट्रीय ध्वज, कुरता, पायजामा, गांधी टाेपी की खरीद के अलावा दुकानाें में भी प्लास्टिक व कागज के बने राष्ट्रीय ध्वज, बैज आदि की बिक्री बढ़ गयी है.
Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटे बच्चे व अधिकारी
गया: 26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस तैयारी में जिला प्रशासन, विभिन्न स्कूल व कार्यालय जुटे हैं. परेड, झांकी, बैंड पार्टी व पेश किये जानेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का रिहर्सल चल रहा है. उधर, बाजार में खादी के कपड़े का तिरंगा, गांधी टाेपी, खादी का कुरता-पायजामा, प्लास्टिक व कागज के तिरंगे, बैज, तिरंगे की कलर बैंड की […]
गया: 26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस तैयारी में जिला प्रशासन, विभिन्न स्कूल व कार्यालय जुटे हैं. परेड, झांकी, बैंड पार्टी व पेश किये जानेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का रिहर्सल चल रहा है. उधर, बाजार में खादी के कपड़े का तिरंगा, गांधी टाेपी, खादी का कुरता-पायजामा, प्लास्टिक व कागज के तिरंगे, बैज, तिरंगे की कलर बैंड की खरीदारी भी तेज हाे गयी है. मिठाई दुकानाें में जलेबी के अॉर्डर दिये जा रहे हैं.
गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में मुख्य समाराेह हाेगा. 26 जनवरी काे सुबह नाै बजे गणतंत्र दिवस के परेड की सलामी व निरीक्षण, राष्ट्रीय ध्वजाराेहण जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे. वह इस माैके पर निकलनेवाली झांकी का प्रदर्शन भी देखेंगे. इसके लिए स्टेडियम में जाेर-शाेर से तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement