Advertisement
डिप्टी सीएम करेंगे बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन
बोधगया: आगामी एक फरवरी से बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. पहले महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करनेवाले थे, पर किन्हीं कारणों से अब उनकी जगह डिप्टी सीएम का आना तय हुआ है. उद्घाटन के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री, […]
बोधगया: आगामी एक फरवरी से बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. पहले महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करनेवाले थे, पर किन्हीं कारणों से अब उनकी जगह डिप्टी सीएम का आना तय हुआ है. उद्घाटन के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री, पर्यटन मंत्री व अन्य भी मौजूद रहेंगे. तीन दिनों तक आयोजित होनेवाले महोत्सव के दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही महिला उत्सव, बच्चों के लिए डिजनीलैंड, हैंडिक्राप्ट मेला, फूड प्लाजा के साथ ही अन्य तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया है.
सुखविंदर व सलमाली खोलगड़े की सजेगी महफिल
बौद्ध महोत्सव के पहले दिन गायक सुखविंदर सिंह की गायकी का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा, तो तीसरे दिन गायिका सलमाली खोलगड़े की मधुर आवाज सुनने को मिलेगी. सलमाली की हाल ही में ‘बेबी को बेस पसंद है’ गीत को लोगों ने खूब पसंद किया. महोत्सव के दूसरे दिन सूफी गायिका रेणु नायर की प्रस्तुति होगी. इनके अलावा श्रीलंका, थाइलैंड, भूटान, म्यांमार व नार्थ-इस्ट के कलाकारों का भी जलवा कालचक्र मैदान के मंच पर देखने को मिलेगा.
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
बौद्ध महोत्सव के दौरान बोधगया व कालचक्र मैदान क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ ही अलग-अलग गेट से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था की जायेगी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि बौद्ध महोत्सव के दौरान बोधगया में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जायेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है व डीएम कुमार रवि रविवार की शाम कालचक्र मैदान में तैयार हो रहे पंडाल का जायजा लिया व जरूरी निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि आयोजन को लेकर पदाधिकारियों की टीम गठित कर दी गयी है व निर्धारित समय तक सभी तरह की तैयारियां पूरी कर लेनी है. उन्होंने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन बीटीएमसी द्वारा सेमिनार आयोजित होगा. इसमें शिरकत करने के लिए विभिन्न संस्थानों से बौद्ध के जानकारों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि भारत के पड़ोसी देश, खासकर बौद्ध देशों के राजदूतों को भी महोत्सव में आमंत्रित किया जा रहा है. 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी भी मौजूद होंगे. साथ ही गया शहर के लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बीएसआरटीसी की बसों को बोधगया से गया तक चलाने को कहा जायेगा. इससे देर रात को कार्यक्रम देख कर भी लोग गया लौट सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement