जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनाेद कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक किया जायेगा. स्क्रूटनी की अंतिम तारीख दाे फरवरी तक व नाम वापस तीन फरवरी काे शाम चार बजे तक ही लिये जा सकेंगे.
नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिह्न आवंटित करा दिया जायेगा. 28 फरवरी काे सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हाेगा व दाे मार्च काे सुबह आठ बजे से मतगणना हाेगी. राज्य निर्वाचन आयाेग के सचिव दुर्गेश नंदन ने सभी डीएम काे जारी निर्देश में बताया है कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 14 फरवरी काे किया जाना है.