बोधगया: बोधगया थाना क्षेत्र के हथियार गांव में शनिवार को दो परिवारों के बीच झड़प हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार, हथियार गांव की एक महिला को लेकर अभिषेक कुमार नामक युवक शुक्रवार को फरार हो गया था.
इसके बाद यह विवाद बढ़ा. घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार को अपने पति के साथ उक्त महिला इलाज कराने गया शहर गयी थी. इसी दौरान वह अपने पति को झांसा देकर युवक अभिषेक कुमार के साथ चली गयी. बताया जा रहा है कि उक्त महिला की शादी छह साल पहले हुई थी व डेढ़ माह का एक बच्च भी है. युवक के बारे में सूचना है कि वह करीब दो साल से अपने मामा के घर हथियार गांव में रह रहा था.
हालांकि, पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने का निर्देश दिया है. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि महिला के परिजनों द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत किये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. शनिवार की देर शाम तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया था.