बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में शिक्षा में आइसीटी की उपयोगिता को लेकर आयोजित कार्यशाला शनिवार को समाप्त हो गयी. समापन के अवसर पर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस विष्ट ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में आइसीटी की उपयोगिता काफी महत्वपूर्ण है.
उन्होंने शिक्षा में मल्टीमीडिया के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि आइसीटी में व्यावहारिक अधिगम के लिए नेटवर्किग समय की मांग है. समापन सत्र में तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए इग्नू रांची की सहायक निदेशक साधनसेवी डॉ सारा नसरीन ने कक्षाओं में नवाचार को प्रोत्साहित किया.
समापन सत्र में शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ इसराइल खां, सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज, साधनसेवी सहित शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ पीके धल, डॉ एसके पांडेय, डॉ बुद्ध प्रिय, रामेश्वर मिश्र, रश्मि सिन्हा, मुसर्रत जहां सहित अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था.