बांकेबाजार : डुमरावां स्थित खेल मैदान में शनिवार को एचएमएस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अबिता कुमारी, जिला परिषद सदस्य कमर खान व जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार ने किया. इस टूर्नामेंट के आयोजक पंचायत समिति सदस्य अजमत खां व मोनाजिर खां ने बताया कि इसमें कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं.
उद्घाटन मैच वीणा क्रिकेट क्लब दिगुरिया व राज कोचिंग क्रिकेट टीम इमामगंज के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने वीणा क्रिकेट क्लब ने निर्धारित चौदह ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाये. राज कोचिंग क्रिकेट टीम ने निर्धारित 14 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 48 रन ही बनाये. मैन ऑफ द मैच सागर कुमार को तीन विकेट झटकने व 16 रनों के योगदान देने के लिए चुना गया.