गया: सिपाही बहाली का फॉर्म मिलने में हो रही परेशानी को लेकर शुक्रवार को युवक-युवतियों ने मुख्य डाक घर पर जमकर हंगामा किया. लंबी लाइन के बीच काउंटर से फॉर्म मिलने में बेवजह हो रही देरी से युवक-युवतियां नाराज थे. इस दौरान हड़ताली ग्रामीण डाक सेवकों से उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गयी. युवक-युवतियों का कहना था कि वे लोग कब से लाइन में खड़े हैं. लेकिन, उन लोगों (डाक सेवक) की हड़ताल और नारेबाजी से परेशानी हो रही है.
एक समय स्थिति ऐसी हो गयी की फॉर्म लेने आये छात्र डाकघर की व्यवस्था, तो ग्रामीण डाक सेवक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. आलोक कुमार, विनोद कुमार, ज्योति कुमारी, सिमरन आदि ने बताया कि उन्हें फॉर्म लेने में काफी परेशानी हो रही है. पोस्ट मास्टर द्वारा फॉर्म बिक्री के लिए पर्याप्त व्यवस्था करायी जाये. गौरतलब है कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है.
अतिरिक्त काउंटर की होगी व्यवस्था: मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को फॉर्म लेने के लिए युवक-युवतियों की भीड़ अधिक रही, तो एक अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन के पास स्थित डाकघर में भी सिपही बहाली का फॉर्म मिल रहा है. सूचना है कि वहां फॉर्म लेने के लिए काफी कम छात्र पहुंच रहे हैं.
बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, 7वें वेतन आयोग को लागू करने सहित मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल के कारण लोगों को मनी ऑर्डर, पार्सल, रजिस्ट्री आदि मिलने व भेजने में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत छात्रों व व्यवसायियों को हो रही है. कई छात्रों को इंटरव्यू का कॉल लेटर व प्रतियोगी परीक्षाओं का एडमिट कार्ड नहीं मिल रहे हैं. इस कारण उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाना पड़ सकता है. अतरी प्रतिनिधि के अनुसार, अखिल भारतीय डाक सेवा संघ के बैनर तले शुक्रवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही. इसके कारण प्रखंड के सोहर डाकघर में आज भी ताला लटका रहा. डाकघर बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. सरकार की रवैये से क्षुब्ध कर्मचारियों का कहना है कि मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
इस मौके पर देवानंद प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, जीतु कुमारी, सुनैना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. कर्मचारियों ने उप डाकपाल के कार्य को भी बाधित किया. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी ङोलनी पड़ी. छह सूत्री मांगों में मुख्य रूप से ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी घोषित करने, सातवां वेतन कमीशन में शामिल करने, अनुकंपा की नियुक्ति शत-प्रतिशत करने, डाकपाल के खाली पदों पर नियुक्ति में 25 प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा पूर्ण किये जाने आदि शामिल है. इस मौके पर रणधीर कुमार सिंह, परशुराम कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद, दुर्गेश प्रसाद, संध्या कुमारी, कलीम खान, मनीष कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.