18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों व यात्रियों का सहयोग करेंगे जवान

गया: रेल डीएसपी सुनील कुमार ने गया, सासाराम, भभुआ, डिहरी, सोननगर, जहानाबाद व तरेगना के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक की. उन्होंने अपना परिचय देते हुए बैठक में आये इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों से परिचय लिया. इसके बाद केस से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. श्री कुमार ने कहा […]

गया: रेल डीएसपी सुनील कुमार ने गया, सासाराम, भभुआ, डिहरी, सोननगर, जहानाबाद व तरेगना के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक की. उन्होंने अपना परिचय देते हुए बैठक में आये इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों से परिचय लिया. इसके बाद केस से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. श्री कुमार ने कहा कि समय सीमा के अंदर केसों का निबटारा करें. ताकि, हम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने जवानों को निर्देश दिया कि गया जंकशन पर आने-जानेवाले पर्यटक व यात्रियों को भरपूर सहयोग करें. ताकि, पुलिस व यात्रियों के बीच संबंध अच्छे बने रहे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जवानों का कामकाज देख कर मुझे सूचना दें, ताकि जवान अपने कार्याें में लापरवाही न बरतें.
ट्रेनों में करें छापेमारी : उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलायें व यात्रियों का फीडबैक लेकर व्हाट्सएप करें, ताकि कामकाज का रिपोर्ट रेल एसपी के समक्ष रखा जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में छापेमारी करने से शराब, गांजा, चोरी, छिनतई, डकैती आदि को रोका जा सकता है. इससे यात्री भी सुरक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कुछ जवान अधिकारी ट्रेन के अंदर रहेंगे व कुछ ट्रेन के गेट के पास खड़े रहेंगे, ताकि अपराधी भागने में सफल न हो.
पुराने केसों का होगा फिर से खुलासा : गया जंकशन पर हुई कई घटनाओं के बाद थाना केस पेंडिंग पड़ा है. उसे एक बार फिर रेल डीएसपी देख-रेख में खुलासा किया जायेगा. संभवत: गया जंकशन पर 17 व 23 जुलाई हुई बस स्टैंड में मारपीट व गोलीबारी की घटना की खुलासा किया जायेगा. इस घटना में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए एक बार फिर रणनीति बनायी जायेगी. रेल डीएसपी ने बताया कि थाना में पड़ा पेंडिंग केस एक बार फिर से खुला जायेगा. इसमें नामजद अारोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
यात्रियों की शिकायत पर होगी कार्रवाई : अगर गया जंकशन पर यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे तुरंत प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों को कहें. जवान उनकी मदद करने के लिए ही प्लेटफाॅर्मों पर लगाये गये हैं. अगर कोई जवान यात्रियों की सहायता नहीं करता है या उसकी शिकायत उनके पास आती है, तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी़ रेल डीएसपी ने जवानों को कहा कि तीन शिफ्टों में आप लोग प्लेटफॉर्मों पर काम करें, ताकि गया जंकशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना न पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें