सेखोदेवरा में मनाया नये साल का जश्न
Advertisement
जेपी की यादों के साथ डीएम व एसपी
सेखोदेवरा में मनाया नये साल का जश्न कौआकोल : डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने नया साल 2017 का जश्न कौआकोल के सेखोदेवरा में मनाया. इस अवसर पर जिले व अनुमंडलस्तर के पदाधिकारी साथ में थे. डीएम व एसपी ने इस अवसर पर जेपी आश्रम व जेपी के दैनिक जीवन पर चर्चा की. […]
कौआकोल : डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने नया साल 2017 का जश्न कौआकोल के सेखोदेवरा में मनाया. इस अवसर पर जिले व अनुमंडलस्तर के पदाधिकारी साथ में थे. डीएम व एसपी ने इस अवसर पर जेपी आश्रम व जेपी के दैनिक जीवन पर चर्चा की. जेपी के इस्तेमाल की वस्तुओं का अवलोकन किया. इनके साथ सदर एसडीओ राजेश कुमार व जिले के कई पदाधिकारी शामिल थे. जेपी की कर्मस्थली के रूप में सेखोदेवरा आश्रम देश-दुनिया में जाना जाता है. इसके परिसर में ग्राम निर्माण मंडल व कृषि विज्ञान केंद्र होने से यह और भी दर्शनीय बना हुआ है. जिले के अधिकारियों ने सपरिवार इस स्थल पर पहुंच कर नये साल को सादगी के साथ मनाया. लोगों ने परिसर के विभिन्न हिस्सों को अवलोकन भी किया.
आम लोगों में उत्साह : क्षेत्र के लोग भी नये साल 2017 का स्वागत को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह से लबरेज रहे. डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे. कहीं पर युवाओं द्वारा फुलझड़ी व पटाखे छोड़े जा रहे थे. लोगों द्वारा अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू इयर कहने का सिलसिला रात के 12 बजे से ही शुरू हो चुका था. हर लोग अलग-अलग अंदाज में नये साल का स्वागत करते नजर आ रहे थे. बजरंग दल द्वारा नये साल का स्वागत भजन कीर्तन का आयोजन कर किया गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर अपने सगे संबंधियों के साथ लोग पिकनिक मना रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement