18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालचक्र पूजा : बोधगया में देश-विदेश से पहुंचेंगे श्रद्धालु, मोबाइल एप लांच, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बोधगया: कालचक्र पूजा को लेकर बोधगया में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को सुविधा के साथ ही उन्हें मार्गदर्शन करने व सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ‘अतिथि देवो भव’ का पाठ पढ़ाया गया. मंगलवार को डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने जेनरल ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सभी लोग अपनी […]

बोधगया: कालचक्र पूजा को लेकर बोधगया में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को सुविधा के साथ ही उन्हें मार्गदर्शन करने व सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ‘अतिथि देवो भव’ का पाठ पढ़ाया गया. मंगलवार को डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने जेनरल ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सभी लोग अपनी प्रतिनियुक्ति वाले स्थानों पर मौजूद रहेंगे व विधि-व्यवस्था के साथ ही आसपास में साफ-सफाई, सुरक्षा के बिंदुओं, यातायात व भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में भी सजग रहेंगे. जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करेंगे व सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे. मुख्य रूप से आवासन स्थलों यानी टेटों वाले क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी श्रद्धालु टेंटनुमा कमरों में खाना न बनाये.
इसके अलावा इस बात की भी ताकीद की गयी कि कोई पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति वाले स्थान से गायब पाये गये तब उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. इस बीच एसएसपी गरिमा मलिक ने भी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा के किसी भी बिंदु पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी व बोधगया में बनाये गये विभिन्न पुलिस पोस्टों पर हमेशा निगरानी रखी जाये व संबंधित स्थानों पर पूरी तरह चौकन्ना व मुस्तैद रहें.
मोबाइल एप से प्राप्त करें पूजा की जानकारी
कालचक्र पूजा में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को बोधगया गाइड के नाम से मोबाइल एप लांच किया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें कालचक्र पूजा के बारे में व बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर, विभिन्न बौद्ध मठों, होटलों, टूर एंड ट्रैवल्स सहित अन्य जानकारी उपलब्ध होगा. इसमें खास यह है कि इसमें नेविगेशन का फीचर भी शामिल किया गया है, ताकि जो भी व्यक्ति जिस स्थान पर मौजूद होगा, वहीं से उसे बोधगया के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसमें बोधगया के दर्शनीय स्थल, आने-जाने के रास्ते व सरकारी व गैरसरकारी आवासन स्थलों सहित सुविधाओं से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि इस एप को गया के ही बच्चों ने तैयार किया है, जिसे कालचक्र पूजा 2017 के अवसर पर एंड्रायड मोबाइल एप ‘बोधगया गाइड’ के नाम से लांच किया गया है. इस अवसर पर डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, डीडीसी संजीव कुमार, सिटी एसपी अवकाश कुमार व अन्य मौजूद थे. बीटीएमसी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में मोबाइल एप को लांच किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें