18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला निबंधन कार्यालय का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगी सड‍़क

गया: समाहरणालय सभाकक्ष में साेमवार काे आयाेजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम कुमार रवि कई विभागाें के कामकाज से असंतुष्ट दिखे. उन्हाेंने संबंधित विभागाें के अधिकारियाें को स्पष्टीकरण देने को कहा. बैठक में मुख्यमंत्री की सात निश्चय याेजना काे हर हाल में लक्ष्य तक पहुंचाने के संकल्प के साथ काम काे आगे बढ़ाने का डीएम […]

गया: समाहरणालय सभाकक्ष में साेमवार काे आयाेजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम कुमार रवि कई विभागाें के कामकाज से असंतुष्ट दिखे. उन्हाेंने संबंधित विभागाें के अधिकारियाें को स्पष्टीकरण देने को कहा. बैठक में मुख्यमंत्री की सात निश्चय याेजना काे हर हाल में लक्ष्य तक पहुंचाने के संकल्प के साथ काम काे आगे बढ़ाने का डीएम ने निर्देश दिया. जिला निबंधन कार्यालय में संपर्क सड़क की मरम्मत, पानी की व्यवस्था व साैंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया.
उन्हाेंने कहा कि हर हाल में उक्त कार्यालय का साैंदर्यीकरण किया जाना है. जिले में कुशल युवा केंद्र की प्रगति रिपाेर्ट धीमी पाये जाने पर डीएम ने असंताेष जताया. उन्हाेंने जिला काैशल विकास प्रबंधक व इसके नाेडल अफसर जिला नियाेजन पदाधिकारी से इसमें लापरवाही काे लेकर स्पष्टीकरण की मांग की. साथ ही, इसकी प्रगति की राेजाना रिपाेर्ट डीडीसी काे देने का निर्देश दिया. जिले में धान की खरीद की काफी धीमी प्रगति पर भी डीएम भड़के व इसमें तेजी लाने की हिदायत दी. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शरद कुमार झा से मिलराें के निबंधन की रिपाेर्ट मांगी. रिपाेर्ट देख डीएम गुस्से में आ गये. उन्हाेंने मिलराें के निबंधन की प्रक्रिया को जल्द पूरी करने का निर्देश दिया. कहा कि मिलराें के निबंधन की जांच रिपाेर्ट उन्हें दें. मिलिंग के लिए पैक्स से मिलराें की टैगिंग करने का निर्देश दिया. अक्तूबर माह में 100 डीलराें के एसआइआे बचे हाेने पर भी नाराजगी जतायी. उन्हाेंने कहा कि जल्द इस कार्य काे पूरा करें, ताकि उपभाेक्ताआें काे नियमित राशन-केराेसिन मिल सके. डीलराें की दुकान की एक साथ एक दिन जाे करायी गयी जांच में दाेषी पाये जानेवाले व अनियमितता की शिकायत मिलनेवाले डीलराें के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आदेश एसडीआे काे दिया.
मध्याह्न भाेजन याेजना में सबसे ज्यादा शिकायत मिलने के मामले पर एमडीएम प्रभारी से डीएम ने बात की. उन्हाेंने पूछा कि क्या नियमित जांच हाे रही है. कितनों पर अब तक कार्रवाई हुई? जवाब शून्य मिलने पर गुस्साये डीएम ने एमडीएम प्रभारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया.
जीविका के डीपीएम के बिना उनकी सूचना के छुट्टी पर जाने काे लेकर जीविका डीपीएम से भी जवाबतलब किया है. बैठक में डीडीसी संजीव कुमार, आेएसडी विनाेद कुमार सिंह समेत सभी विभागाें के अधिकारी व एसडीआे माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें