18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ सालों में दबोचे 44 खूंखार नक्सली

गया: सशस्त्र सीमा बल का 53वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय धनावां बोधगया में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय विशेष अभियान जेडी वशिष्ठ ने किया. इस मौके पर उप महानिरीक्षक ने वाहिनी के अधिकारियों व जवानों में जोश भरने का काम किया. साथ ही कई प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की […]

गया: सशस्त्र सीमा बल का 53वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय धनावां बोधगया में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय विशेष अभियान जेडी वशिष्ठ ने किया. इस मौके पर उप महानिरीक्षक ने वाहिनी के अधिकारियों व जवानों में जोश भरने का काम किया. साथ ही कई प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले जवानों को उप महानिरीक्षक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.

समारोह को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट मनीष कुमार ने आठवीं वाहिनी की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि मार्च 2015 से आठवीं वाहिनी नक्सल विरोधी अभियान के तहत गया, नवादा व औरंगाबाद में मोर्चा संभाले हुए है. बीते 18 महीनों में वाहिनी ने 44 खूंखार नक्सलियों को दबोचा और साथ ही पांच नक्सलियों को आत्मसमर्पण करा कर मुख्यधारा में लाने का काम किया.

उन्होंने कहा कि इस वाहिनी द्वारा सामाजिक चेतना अभियान, मानव संसाधन विकास व जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों के बीच कंबल, पाठ्यपुस्तक, खेल सामग्री व अन्य चीजें मुहैया करायी गयीं. इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों के 40 युवकों को बेसिक वेल्डिंग आर्क व बेसिक इलेक्ट्रिकल की ट्रेनिंग दी गयी. यही नहीं, मानव चिकित्सा अभियान के तहत 4162 लोगों व पशु चिकित्सा अभियान के तहत 1608 पशुओं का उपचार किया गया. इस मौके पर क्षेत्रक मुख्यालय विशेष अभियान के मनोज कुमार, उप कमांडेंट अभियान राजेंद्र कुमार,उप कमांडेंट चिकित्सा श्रीनिवास गौड़ा एन आदि भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें