गया: शिक्षक अभ्यर्थियों से नाजायज वसूली करते गिरफ्तार सिविल सजर्न कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मोहम्मद अलाउद्दीन को पटना स्थित निगरानी की विशेष कोर्ट में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने पेश किया, जहां से उसे बेऊर जेल भेज दिया गया.
सिटी डीएसपी ने बताया कि उड़नदस्ता टीम के नोडल पदाधिकारी सह वजीरगंज कैंप के डीएसपी मदन कुमार आनंद, सदर एसडीओ मकसुद आलम, वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार ने स्वास्थ्यकर्मी को शिक्षक अभ्यर्थियों से मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के बदले नाजायज रूप से तीन-तीन सौ रुपये वसूलते पकड़ा गया था. भ्रष्टाचार से जुड़ मामलों के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) डीएसपी रैंक के अधिकारी होते हैं. इसलिए कोतवाली थाने में घूस लेने के आरोपित स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच डीएसपी ही करेंगे.
उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश करने के पहले घूसखोर के आरोपित स्वास्थ्यकर्मी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. इस घटना से जुड़े सिविल सजर्न कार्यालय के एक-एक पदाधिकारी व कर्मचारी से पूछताछ की जायेगी. अगर आवश्यकता पड़ी, तो सिविल सजर्न से भी पूछताछ होगी.