21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘समस्याओं का समाधान प्राथमिकता’

गया: गुरारू प्रखंड क्षेत्र के बगडीहा के रहनेवाले प्रमोद सिंह चंद्रवंशी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य अति पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाये जाने से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी है. मंगलवार को शहर के कुजापी स्थित पंचायत भवन के परिसर में समारोह का आयोजन कर लोगों ने अति पिछड़ा आयोग के सदस्य श्री चंद्रवंशी का […]

गया: गुरारू प्रखंड क्षेत्र के बगडीहा के रहनेवाले प्रमोद सिंह चंद्रवंशी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य अति पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाये जाने से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी है.

मंगलवार को शहर के कुजापी स्थित पंचायत भवन के परिसर में समारोह का आयोजन कर लोगों ने अति पिछड़ा आयोग के सदस्य श्री चंद्रवंशी का अभिनंदन किया. मौके पर श्री चंद्रवंशी ने नीतीश कुमार के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि मुङो जो जिम्मेवारी दी गयी है उसे बखूबी निभाऊंगा. लोगों की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकताओं में होगी. उधर, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि वर्षो से पार्टी से जुड़े रहनेवाले श्री चंद्रवंशी की गिनती जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के रूप में होती है.

इसका उदाहरण 19 जनवरी को गया में आयोजित प्रमंडलीय संकल्प रैली में भाग लेने आ रहे औरंगाबाद के पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी. कई लोग घायल भी हुए थे. सभी लोगों का ध्यान रैली की ओर था, लेकिन श्री चंदवंशी ही एक ऐसे कार्यकर्ता थे जो घायलों को अस्पताल पहुंचाने, पोस्टमार्टम करा कर शव को उनके पैतृक गांव ले गये व औरंगाबाद के डीएम व अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हें मुआवजा दिलाया.

श्री चंद्रवंशी की पहल पर ही दुर्घटना के शिकार हुए जदयू कार्यकर्ता को पार्टी फंड की ओर से मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि श्री चंद्रवंशी अपने क्रियाकलापों के कारण ही गया जिले के साथ औरंगाबाद, पटना, सासाराम सहित अन्य जिलों में उनकी काफी ख्याति है. इस मौके पर महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, पूर्व विधायक अजय पासवान, मगध को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, विजय सिंह, अरुण कुमार, अभिमन्यु सिंह बौद्ध, अरविंद प्रियदर्शी, डॉ विनोद कुमार, राजकुमार प्रजापति, अजीत रोशन, सरपंच परितोष कुमार सहित अन्य ने मुख्यमंत्री को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें