बोधगया: खेल के माध्यम से विश्व में शांति व भाईचारे के संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएवी कैंट एरिया स्कूल के ग्राउंड में फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें बोधगया के बोधि ट्री स्कूल में स्वयंसेवक के रूप में काम करने आये विभिन्न देशों के सैलानी व सीआरपीएफ के जवानों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया.
बोधिट्री के निदेशक धीरेंद्र शर्मा के अनुसार, दोस्ताना व काफी रोमांचक मुकाबले में विदेशी सैलानियों की टीम ने छह गोल किये, जबकि सीआरपीएफ की टीम केवल एक गोल कर सकी.
60 मिनट के खेल में विदेशी दो महिला खिलाड़ियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को काफी रोमांचित किया. मैच का उद्घाटन सीआरपीएफ के कमांडेंट संतोष कुमार, डीएवी मेडिकल के प्राचार्य एके जना, सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार व टीम के अमेरिका वासी लीप नाऊ व एलिश ने किया. मैच के समापन पर सहोदया के अध्यक्ष सह डीएवी कैंट एरिया स्कूल के प्राचार्य डॉ यूएस प्रसाद ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मैच का आयोजन बोधिट्री स्कूल के निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने किया था.