Advertisement
आपकी वजह से खराब हो रही गया की छवि
गया : एक महीने से मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बदइंतजामी से नाराज प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने मंगलवार को वरीय अधिकारियों का जम कर क्लास लगाया. उन्होंने कहा कि आपकी वजह से ही गया की छवि खराब हो रही है. विश्व मानचित्र के प्रमुख स्थानों में गया भी है. पूरे साल यहां देश भर […]
गया : एक महीने से मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बदइंतजामी से नाराज प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने मंगलवार को वरीय अधिकारियों का जम कर क्लास लगाया. उन्होंने कहा कि आपकी वजह से ही गया की छवि खराब हो रही है. विश्व मानचित्र के प्रमुख स्थानों में गया भी है. पूरे साल यहां देश भर के लोग आते हैं. किसी की तबीयत खराब हो जाये और वह इलाज कराने के लिए मगध मेडिकल पहुंचे, तो गया को लेकर उसके मन में खराब छवि ही बनेगी. कोई भी विभाग मेडिकल काॅलेज को लेकर गंभीर नहीं है. कागज पर ही काम हो रहा है. लेकिन, अब जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इंडिया पावर के बिजनेस हेड तलब : आयुक्त का गुस्सा इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) पर उतरा. उन्होंने कहा कि जब मेडिकल काॅलेज से जुड़ी बैठक होती है, तो आइपीसीएल के उच्च अधिकारी उसमें नहीं जाते. यह लापरवाही है. बैठक में मौजूद इंडिया पावर के कनीय अभियंता को उन्होंने बाहर निकाल दिया. उन्होंने बुधवार को कंपनी के बिजनेस हेड को अपने कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया. बिजली के मसले पर चर्चा के दौरान मेडिकल काॅलेज के अधिकारियों ने कहा कि इंडिया पावर के अधिकारियों को मेडिकल काॅलेज कैंपस में इंटरनल ओवरवायरिंग प्रबंधन करना था. उनके द्वारा नहीं किये जाने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. बीते दिनों कैंपस में करीब आठ घंटे तक बिजली गुल रही थी. कैंपस के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरने से भी यहां खतरा बना रहता है.
भवनों की मरम्मत के आदेश: युक्त ने कैंपस में शौचालय व अन्य जर्जर भवनों की मरम्मत बुधवार से ही शुरू करने को कहा. उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार सिंह से कहा कि महिला छात्रावास, धन्वंतरि हॉस्टल, प्री पैरा क्लिनिक ब्लाॅक, सभी लेबोरेटरी व अस्पताल के इंडोर व आउटडोर वार्ड के शौचालय, सीपेज, टूटी हुईं इमारतें, खिड़कियाें की मरम्मत शुरू करने को कहा.
जमुने नदी से पहुंचाएं पानी: मेडिकल काॅलेज कैंपस में पानी की भी समस्या है. आयुक्त ने बैठक में मौजूद नगर आयुक्त विजय कुमार से कहा कि जमुने नदी में 200 एचपी का मोटर पंप लगा कर पानी मुहैया कराएं. इस प्रोजेक्ट के लिए भवन प्रमंडल व पीएचइडी के अधिकारियों के साथ बात कर काम शुरू करें. प्रोजेक्ट की एक काॅपी उन्हें भी दी जाये.
कैंपस में गश्त लगायेंगे इंस्पेक्टर
कैंपस में सुरक्षा का मामला हमेशा से अहम रहा है. छात्राओं ने बराबर इसकी शिकायत दर्ज करायी है. बैठक में भी इसकी चर्चा हुई. आयुक्त ने डीआइजी सौरभ कुमार से इस मामले में गंभीर निर्णय लेने को कहा. तय हुआ कि मेडिकल थाने की पुलिस रात में दो बार व दिन में एक बार पूरे कैंपस में गश्त करेगी. डीआइजी ने कहा कि थाने के इंस्पेक्टर स्वयं इसमें शामिल होंगे. हर रोज गश्त की रिपोर्ट काॅलेज प्रबंधन के साथ-साथ एसएसपी व डीएसपी विधि व्यवस्था को देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement